---Advertisement---

Umaria News: छात्रावास से लापता बच्चों को पुलिस ने किया दस्तयाब

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: छात्रावास से लापता बच्चों को पुलिस ने किया दस्तयाब

Umaria News: उमरिया जिले में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास स्थित है। जहां 13 साल के चार बच्चे अचानक लापता हो गए इसके बाद पूरे जिले में एक दहशत का माहौल देखा गया। आनन फानन में इसकी जानकारी छात्रावास अधीक्षक को लगी और उसके माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और चारों बच्चों को आखिरकार कुशल रूप से दस्तयाब कर लिया गया और फिर उनकी काउंसलिंग अब जारी है।

Umaria News: मिली जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास से लापता सभी बच्चों को पुलिस ने तत्परता के साथ वापस लौटा दिया है। जहां पर इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को छात्रावास के 13 साल के चार बच्चे स्कूल के लिए निकले हुए थे लेकिन वह वापस नहीं आए इसके बाद उनकी गायब होने की खबर ने सुर्खियों को गर्म कर दिया।

Umaria News: जानकारी मिलते ही एसपी निवेदिता नायडू ने गंभीरता से कार्रवाई की और सीसीटीवी कैमरे कंगाल जिससे पता चला कि एक बच्चा उमरिया में ही है और बाकी तीन बच्चे कटनी के लिए रवाना हो गए हैं। इसके बाद एक बच्चे को तत्काल रूप से दस्तयाब किया गया था। लेकिन तीन बच्चों की तलाश की जा रही थी।जहां कटनी के रेलवे स्टेशन से सभी बच्चों को सुरक्षित पकड़ लिया गया है साथ ही उन सभी बच्चों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है एवं काउंसलिंग के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष उन्हें पेश किया गया है।

Umaria News: लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है कि आखिर बच्चों ने इस प्रकार का कम क्यों उठाया क्यों कर बच्चे भागने में सफल हुए और उनकी क्या वजह रही है। हालांकि पुलिस यह कह रही है कि हम जांच कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस बातों पर पर्दा नहीं उठ पाया है कि आखिर उन बच्चों के भागने की वजह क्या थी और आखिर क्या मानसिकता बच्चों की रही होगी। यह तो वक्त ही बताया कि आखिर इस पर क्या निकल पाता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment