---Advertisement---

Umaria News: मिनहाज इंटरफेथ एंड वेलफेयर फाउंडेशन का जनसेवा कार्य जारी, ईद पर जरूरतमंदों को वितरित किए राशन किट

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: मिनहाज इंटरफेथ एंड वेलफेयर फाउंडेशन का जनसेवा कार्य जारी, ईद पर जरूरतमंदों को वितरित किए राशन किट

उमरिया तपस गुप्ता 

Umaria News: समाज में प्रेम, समरसता और परोपकार का संदेश देने के उद्देश्य से मिनहाज इंटरफेथ एंड वेलफेयर फाउंडेशन वर्षों से जरूरतमंदों की सहायता में जुटी हुई है। संस्था न केवल गरीबों और मजलूमों की मदद करती है, बल्कि सर्वधर्म समभाव को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी करती रहती है।

Umaria News: संस्था आधुनिक साधनों से युक्त स्कूल और आवासीय केंद्र स्थापित कर रही है, जिससे शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाया जा सके। बीते दस वर्षों में, शहडोल संभाग और आसपास के क्षेत्रों में यह संस्था गरीब बच्चों, विधवा महिलाओं और जरूरतमंद परिवारों को निरंतर सहायता प्रदान कर रही है। हर माह विधवा महिलाओं को पेंशन दी जाती है, और हर साल ईद के अवसर पर राशन, कपड़े एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Umaria News: संस्था के शिक्षा केंद्रों के माध्यम से आधुनिक शिक्षा भी दी जा रही है, और जल्द ही एक नया स्कूल स्थापित किया जाएगा, जिसमें 500 बच्चों के लिए छात्रावास की सुविधा होगी।

ईद पर कई शहरों में वितरित किए गए राशन किट एवं आर्थिक सहायता

Umaria News: मिनहाज इंटरफेथ एंड वेलफेयर फाउंडेशन बीते 9-10 वर्षों से ईद के अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों को राशन किट एवं आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इस वर्ष भी संस्था ने उमरिया, पाली, नौरोजाबाद और शहडोल में जरूरतमंद परिवारों तक राशन किट और नगद राशि पहुंचाई। यह कार्य संस्था के प्रमुख सदस्यों एवं समाज की विभिन्न कमेटियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले प्रमुख व्यक्ति:

नौरोजाबाद: अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष अफसार खान, संरक्षक अजहरुद्दीन (अजहर), जुल्फिकार अहमद और अन्य सहयोगी।

उमरिया: हाजी मुन्ना खान, हाजी मोहम्मद अफजल, हाजी मोहम्मद जहूर, मोहम्मद सलाम एवं संस्था के सलाहकार मोहम्मद अल्ताफ।

शहडोल संभाग: मौलाना मोहम्मद मज़हर अशरफी (मदनी प्रिंटर्स), समाजसेवी मोहम्मद शफीक, मोहतरमा हज्जन रेशमा बजी, जियाउद्दीन खान (विकासखंड मैनेजर, हेल्थ डिपार्टमेंट)।

पाली: संरक्षक अलियार खान, सहसंरक्षक असीर खान (बिट्टा), अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर खान, उपाध्यक्ष मुमताज अहमद नूरी, कोषाध्यक्ष इश्तियाक अली, सचिव मोहम्मद शहजाद, तथा अन्य सम्माननीय सदस्य गुलाम रसूल, अब्दुल रहमान, मोहम्मद इरफान, शेख फारूक, शेख कलीम, एवं मीडिया प्रभारी इनायत अहमद।

Umaria News: संस्था के प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष अल्ताफ नियाज़ी, सचिव एडवोकेट तमीम खान, एवं वित्त सचिव गुलाम सादिक (राजा) ने सभी सहयोगियों का दिल से धन्यवाद किया और प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने समाज में भाईचारे, प्रेम और शांति के साथ ईद मनाने की अपील की।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment