Crime News: गोबराताल के जंगल में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
उमरिया तपस गुप्ता
Crime News: उमरिया जिले के उमरिया मानपुर थाना क्षेत्र के गोबराताल जंगल में मंगलवार को एक वृद्ध का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गाटा गांव निवासी 65 वर्षीय सिब्बू बैगा के रूप में हुई है।
Crime News: जानकारी के मुताबिक, सिब्बू बैगा सोमवार को अपनी बेटी के ससुराल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उन्हें तलाशने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह जंगल में चरवाहों ने सिब्बू का शव देखा और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद मामले की खबर पुलिस तक पहुंची।
Crime News: सूचना मिलते ही मानपुर थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Crime News:परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सिब्बू बैगा के बेटे ने बताया कि उनके पिता बिना किसी दुश्मनी के साधारण जीवन जी रहे थे, ऐसे में यह घटना पूरे परिवार के लिए चौंकाने वाली है।
थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले ने बताया कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
Crime News : इस घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।