Sidhi news:शासन की महत्त्वपूर्ण खेत-तालाब योजना के तहत मजदूरों के खातों में राशि जाने का प्रावधान है लेकिन हितग्राहियों के खाते में राशि देने का प्रावधान नहीं है। इसके लिए शासन द्वारा भी आदेश जारी किया गया है। इसके बाद भी कुछ हितग्राही झूठी शिकायत कर यह अफवाह फैलाए हैं कि हमारे खाते में राशि नहीं आई है। ऐसे में शासन की गाइडलाइन भी देखें तो स्थिति समझ में आ जाएगी कि इस योजना के तहत सिर्फ मजदूरों को ही भुगतान देने का प्रावधान हितग्राही को कोई राशि देने का नियम नहीं है। है।
Sidhi news:इस तरह की शिकायतें जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी में सुनने को मिली हैं। जहां कि कुछ हितग्राही स्वेच्छा से खेत-तालाब योजना के लिए सरपंच एवं सचिव के माध्यम से काम कराए थे। जब काम शुरू हुआ तब विरोध नहीं किए कि हमारे बिना अनुमति काम किया गया। उनका काम पूरा होने के कुछ महीनों बाद इस तरह की शिकायतें कर रहे हैं कि हमें खेत-तालाब योजना के तहत राशि नहीं मिली। ऐसे में सीधा नियम ही है कि हितग्राही को इस योजना के तहत कोई राशि नहीं मिलेगी। उनकी स्वच्छा से उनके सहमति पर खेत-तालाब योजना बनाने का काम पंचायतों द्वारा किया जाता है। फिर किसी के बहकावे में आकर मनगढंत आरोप लगाना समझ से परे माना जा सकता है।
सरपंच करा रहीं विकास का कामः अरविंद
Sidhi news:इस संबंध में बम्हनी निवासी भाजपा नेता अरविंद तिवारी ने कहा कि सरपंच मेरी भतीजी आकृति तिवारी हैं। वह खुद पंचायत का काम कराती हैं। इसमें मेरा कोई रोल नहीं है। मुझे कोई जबरन नाम लेकर गुमराह करने की कोशिस करता है वह गलत है। उन्होने कहा कि भारत सरकार की हितग्राही योजना मनरेगा के तहत पंचायत से मजदूरों के खातों में पैसा जाता है। खेत-तालाब योजना में हितग्राही को किसी तरह की राशि देने का प्रावधान नहीं रहता है।
मजदूरों के खाते में हो चुका है पूरा भुगतानः आकृति
Sidhi news:ग्राम पंचायत बम्हनी की सरपंच आकृति तिवारी ने बताया कि पंचायत अंतर्गत खेत-तालाब निर्माण के लिए जो काम कराए गए है उसमें मजदूरों के खाते में पूरा भुगतान हो चुका है। यह हितग्राही मूलक कार्य है। जिसके साथ मजदूरों के खाते में ही पैसा का भुगतान किया जाता है। कोई हितग्ग्राही काम कराना चाहते हैं तो उनके एकाउंट में भुगतान देने का कोई प्रावधान नहीं है। उनकी सहमति पर ही काम किया जाता है। आरोप लगाना अलग बात है। मैं पंचायत का विकास कर रही हूं लेकिन कुछ उपद्रवी लोग जबरन काम में व्यवधान डालने की कोशिस करते हैं। मेरा काम गांव का विकास करना है यही मेरा उद्देश्य है।
नियमानुसार किया जाता है भुगतानः उपाध्याय
Sidhi news:इस संबंध में उपयंत्री आरके उपाध्याय ने कहा कि सभी का भुगतान नियम के तहत किया जाता है। खेत तालाब योजना हितग्राही मूलक योजना है जिसमें कि सीमांत कृषक की योजना का लाभ किसानों को मिले इसके लिए शासन द्वारा यह नियम बनाया गया है जिसमें ग्राम पंचायत की एजेंसी रहती है जिसके तहत मजदूरों को भुगतान देने का प्रावधान है। यह नहीं कि हितग्राही को कोई राशि दिया जाए।