---Advertisement---

Sidhi news:नए वर्ष से सीसीटीव्ही कैमरों की निगरानी में रहेगा शहर

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:चोरी, दुर्घटना एवं अन्य वारदातों पर रखी जाएगा पैनी नजर

Sidhi news:सीधी शहर की निगरानी व्यवस्था नए वर्ष से पूरी तरह से हाईटेक हो जाएगी। पुलिस विभाग की ओर से इसके लिए शहर के 31 लोकेशन पर 135 हाईटेक सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का काम जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। पुलिस विभाग इस प्रयास में जुटा हुआ है कि जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में सीसीटीव्ही कैमरों के लगाने का काम पूरा हो जाए। पुलिस विभाग की ओर से चिन्हित 31 लोकेशन पर 135 हाईटेक सीसीटीव्ही कैमरे लगाने की कार्ययोजना तैयार की गई थी। चिन्हित स्थलों में पोल व विद्युत कनेक्शन सहित आवश्यक मशीनरी लगाने का काम शुरू किया गया था। शहर के करीब 80 फीसदी लोकेशन पर हाईटेक कैमरों को पूरी सेटअप के साथ लगाने का काम पूर्ण किया जा चुका है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इन कैमरों के माध्यम से पूरे शहर की गतिविधियों में पैनी नजर रखी जाएगी। कैमरों के चालू होने के बाद शहरी क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं परनजर रखने के साथ ही अपराधियों की पहचान व सुराग लगाने में आवश्यक मदद मिलेगी। दरअसल पुलिस विभाग की ओर से शहरी क्षेत्र में हाईटेक सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का प्रस्ताव करीब चार वर्ष पूर्व ही वरिष्ट कार्यालय को भेजा गया था। कुछ माहपूर्व ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इसके बाद पुलिस रेडियो भोपाल द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण की गई। सीधी शहर में हाईटेक सीसीटीव्ही कैमरों के लगाने के लिए दो करोड़ 55 लाख का टेंडर निकाला गया था। कार्य की जिम्मेदारी टेक्रोसिस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी भोपाल को मिली हुई है। भोपाल से आए कंपनी के इंजीनियरों द्वारा शहर के चिन्हित क्षेत्रों में हाईटेक कैमरों को पूरी सेटअप के साथ लगाया जा रहा है। शहर के अंदर अधिकांश क्षेत्रों में हाईटेक सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जा चुके हैं। सम्राट चौक समेत कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां मशीन से रोड की कटिंग होना है और उसमें अंडर ग्राउंड केबिल डालने का काम शेष है। शहर में लगाए जा रहे हाईटेक कैमरों की क्षमता 2 मेगापिक्सल तक है। यह 500 मीटर की दूरी तक ट्रेस करेगा।

इन क्षेत्रों में लग रहे हैं कैमरे

Sidhi news:शहर में हाईटेक सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के लिए 31 लोकेशन चिन्हित किए गए थे। इनमें एसपी ऑफिस तिराहा, सम्राट चौक, अस्पताल तिराहा, पूजा पार्क, गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड, लालता चौक, फूलमती देवी मंदिर अमहा, जिला अस्पताल प्रवेश द्वार चौक, कलेक्ट्रेट चौक, नया बस स्टैंड, पुलिस लाइन मोड़, सर्किट हाउस मोड़, अमहा तिराहा, न्यू बस स्टैंड तिराहा, कमर्जी हाउस तिराहा, दक्षिण करौदिया नाग मदिर के पास, जामा मस्जिद पुराना हनुमान मंदिर, आरटीओ ऑफिस, सराफा बाजार चौक, एसपी बंगला तिराहा, कमला कॉलेज, तोरण द्वार तिराहा जमोड़ी, ऊंची हवेली, संजय गांधी कॉलेज के पास तथा मेघदूत पार्क के पास हाईटेक कैमरे स्टाल होंगे।

इनका कहना है

Sidhi news:सीधी शहर के 31 लोकेशन पर टेक्रोसिस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 135 हाईटेक सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जा रहे हैं। पुलिस सीसीटीव्ही सर्विलांस कंट्रोल रूम में यूपीएस व मॉडम का सेटअप किया जाना अभी शेष है। यह काम भी जनवरी के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा है। कैमरों के चालू होने के बाद शहर की हाईटेक निगरानी होने लगेगी।

देवेन्द्र सिंह करवेती निरीक्षक रेडियो सीधी

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment