Sidhi news:शासकीय अधिवक्ता कार्यालय द्वारा सीधी जिले के प्रधान एवं सत्र न्यायधीश संजीव पाण्डेय को अपने पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे है। उसी तारतम्य में रोली मेमोरियल सीधी में विदाई समारोह बडे धूम धाम से आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बतौर सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। स्वागत भाषण शासकीय अधिवक्ता सुखेन्द्र प्रसाद द्विवेदी के द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रधान एवं सत्र न्यायधीश संजीव पाण्डेय परिवार सहितउपस्थित रहे।
Sidhi news:साथ ही समस्त न्यायधीश के अलावा अधिवक्ताओ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वरिष्ठ अधिवक्ता तेजबहादुर सिंह, चन्द्रमोहन गुप्ता, राजेन्द्र सिंह चौहान, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिह बघेल, एके उरमलिया, विनोद वर्मा, राजेन्द्र सिह परिहार, उदय कमल मिश्रा, दिवाकर सिंह, पुष्पराज बघेल, राकेश चतुर्वेदी, केएस शुक्ला, रामनरेश मिश्र, आशुतोष गुप्ता, शिवराज पटेल, अंजनी तिवारी, अशोक पटेल, अनिल तिवारी, गिरजेश तिवारी, उत्कर्ष गुप्ता एवं स्नेहलता तिवारी, निशा सक्सेना अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता श्रद्धा सिंह, अदित्य प्रताप सिंह, अरुण मिश्रा, बृजकिशार पाण्डेय, जेपी कार्यालय के कर्मचारी गंगाधर द्विवेदी सहायक ग्रेड 3, संजू केवट नृत्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उपरोक्त गरिमामयी कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित उपरांत विदाई गीत के अलावा शासकीय अधिवक्ता सुखेन्द्र प्रसाद द्विवेदी अन्य शासकीय अधिवक्ताओ ने डीजे साहब के विदाई कार्यक्रम के अवसर पर पुष्पमाला, साल, श्रीफल, पुस्तक, भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा और राधाकृष्ण की प्रतिमा भेंट की गई।