Umaria News: खादी और खाकी पर लग रहा दाग
खनिज व पुलिस विभाग के संरक्षण में हो रहा रेत का अवैध कारोबार
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Umaria News: उमरिया जिले में लगातार अवैध गतिविधियों का दौर चल रहा है जिसकी कहानियां आए दिन सामने आ रही है बावजूद इसके मामले पर पटाक्षेप किए जाने की चर्चा अपना स्थान बनाए हुए है। पाली ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रेत उत्खनन और परिवाहन लगातार किया जा रहा है पर इस पर कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला पाली थाना क्षेत्र के परसोरा और अमहा गोयरा से सामने आया का है। जहां अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से बेखौफ होकर चल रहा है और अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।
सफेद पोस नेता करा रहे अवैध उत्खनन
Umaria News: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन सफेद पोस नेता करवा रहे हैं। क्षेत्र के ऐसे नेता जो अपने आप को लोगों का मसीहा बताते हैं वह अवैध गतिविधियों में शामिल होकर नदी और नाले का सीना छलनी कर रहे हैं। इनका यह खेल आज का नहीं है बल्कि कई सालों पुराना है।और प्रशासन की भी इसमें पूरी मिली भगत शामिल रहती है वह भी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं जिससे अवैध खनिज व्यवसाय चौथे आसमान में नजर आ रहा है। बताया जाता कि क्षेत्र के प्रमुख नदी नालों से निकाली गई चोरी की रेत नगरीय क्षेत्र के ख़लौंध डोंगरिया टोला आदि में संगृहीत कर सुबह धडल्ले से सुरक्षा के बीच परिवहन किया जाता है जिसमें खादी और खाकी की कृपा खुलकर देखी जा रही है।
सुबह होते ही निकलने लगता है रेत
Umaria News: रात का अधेरा तो छोड़िए बल्कि सुबह भी यह रेत का परिवाहन लगातार होता हुआ नजर आता है लेकिन फिर भी अधिकारी और कर्मचारी इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जहां यह कोई एक दिन की बात नहीं है बल्कि पुलिस और खनिज विभाग के संरक्षण की वजह से यह सब कार्य हो रहा है लेकिन पुलिस विभाग भी इस पर अनजान बना हुआ है और खनिज विभाग तो चुप्पी साधे बैठा हुआ है।
Umaria News: कहते हैं कि अवैध कार्य करना और उस पर प्रतिक्रिया न देना भी अपराध की श्रेणी में आता है। लेकिन खनिज और पुलिस प्रशासन की मुख सहमत भी इससे जुड़ी हुई है न तो रेत का अवैध उत्खनन व परिवाहन रोकने में कार्यवाही करते हैं इसकी वजह से साफ साबित होता है कि इन दोनों विभागों की मिलीभगत इसमें शामिल है।