suicide : जैसे ही ट्रेन आई चित्रा मेडिकल स्टोर के संचालक ने ट्रेन के सामने आकर दे दी अपनी जान
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
suicide : उमरिया जिले के अंतर्गत नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के सेट रेलवे फाटक के पास चित्र मेडिकल स्टोर के संचालक ने आज आत्महत्या कर ली है। जिसकी वजह से लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। चित्रा मेडिकल स्टोर के संचालक को कोई भी ऐसी परेशानी नहीं थी जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की है लेकिन फिर भी ऐसा कदम उठाने की वजह से लोगों ने हैरानी जरूर जताई है।
suicide : दरअसल यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरोज़ाबद रेलवे फाटक में शहडोल निवासी चित्रा मेडिकल के संचालक ने मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है।
suicide : प्रत्यक्षदर्शी गेट कीपर अनुराग कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की तकरीबन 10:30 बजे उक्त व्यक्ति फाटक के नीचे से ट्रैक पर आकर ट्रेन देखने लगा और जैसे ही ट्रेन फाटक के सामीप आई तो वह ट्रेन के सामने कूद गया फाटक बंद होंने की वजह से काफी लोग थे पर कोई समझ नःही पाया की आखिर मृतक क्या करने वाला है।
suicide : हालाकी गेट कीपर अनुराग कुमार गुप्ता ने चिल्लाकर साइड होने को कहा लेकिन मृतक को तो बस धुन सवार थी मरने की जो उसने कर लिया। जानकारी अनुसार मृतक अपने कार क्रमांक MP-18-CA-0099 से शहडोल से उमरिया की ओर जा रहा था जहां नौरोजाबाद रेलवे फाटक के पास मृतक ने अपनी कार खड़ी कर आत्महत्या कर ली।
No Comment! Be the first one.