Bandhavghar Tiger Reserve: अपने ही सरकार के खिलाफ विरोध कर धरना दे रही हैं पूर्व मंत्री मीना सिंह
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Bandhavghar Tiger Reserve:उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में न केवल लोग दूर-दूर से बाघों का दीदार करने आते हैं बल्कि लोगों को रोजगार भी मिला करता है। रोजगार से संबंधित एक रोजगार जिप्सी को लेकर है। जहां रोड से पार्क के अंदर आने वाली जिप्सी का टेंडर इस बार दूसरी कंपनी को मिला है और बाहर से अंदर जाने के लिए जिप्सी का प्रयोग कर रहे लोकल व्यक्तियों को रोजगार अब नहीं मिला। जिसके लिए प्रबंधन के सामने लोग रोजगार पाने के लिए आज मंगलवार के दिन प्रदर्शन करने लगे।
Bandhavghar Tiger Reserve:मिली जानकारी के अनुसार पार्क कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए रोजगार पाने का सिर्फ एक ही साधन बचा है वह है अनशन और प्रदर्शन। इसलिए लोग अपना हक पाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि इस प्रदर्शन में खुद पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक भारतीय जनता पार्टी से आने वाली मीना सिंह भी साथ दे रहीं हैं।
Bandhavghar Tiger Reserve: प्रदेश में और केंद्र में भाजपा की सरकार है ऐसे में भाजपा के विधायक को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है यह एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक मीना सिंह ने बताया है कि वह सरकार के खिलाफ नहीं है वह प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ है इसलिए वह लोगों के साथ प्रदर्शन पर उतरी हुई हैं। जहां पूर्व मंत्री ने जमीन पर बैठकर ही लोगों के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।