Mp news : धार पुलिस ,प्रशासन और नगर पालिका के अमले ने ड्रोन से छतों की की सर्चिंग और माइक से किया अनाउंसमेंट
प्रतिबंधित चाइनीज धागे का उपयोग करते पाए जाने पर होगी कठोर दंडात्मक कार्यवाही
Mp news : मकर संक्रांति का त्यौहार आने वाला है और धार जिले में चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाया गया है पिछले वर्ष मासूम कनिष्क की जान चाइनीस डोर गले में उलझने से हो गई थी ।
पुलिस और प्रशासन के द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को समझाइस दी जा रही है कैंडल मार्च भी निकल गया था।
Mp news : आज धार में पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीम के द्वारा धार शहर के घरों के ऊपर छतो का ड्रोन के माध्यम से चिन्हित किया गया और छत पर पुलिस के द्वारा पहुंचकर माइक के माध्यम से अनाउंस किया गया कि प्रतिबंधित चाइना डोर का इस्तेमाल नहीं किया जाए वही नाबालिक बच्चों को और उनके परिजनों को भी अलर्ट किया गया है कि प्रतिबंधित
चाइना डोर का इस्तेमाल नहीं करें यदि चाइना डोर का इस्तेमाल किया जाता है तो कठोर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि हम लगातार तीन दिन तक मकर संक्रांति तक यह अभियान चलाएंगे प्रतिबंधित चाइना डोर का इस्तेमाल करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दे कि चीन के मांझी की वजह से अब तक कई लोगों की जाने जा चुकी है बात करें पिछले साल की तो पिछले साल इस मजे की वजह से करीब 22 व्यक्तियों की जान चली गई है। यह मांझा इतना खतरनाक होता है कि जिसके गले में फंस जाए उसके गले को वह काट देता है।
इतना ही नहीं हाथ पैर से लेकर बाकी सभी चीजों में यह काफी नुकसानदायक है। उसके कारण से अब तक काफी नुकसान भारत देश में हो चुका है। लेकिन यह अभी तक प्रतिबंधित होने के बाद भी दुकानदारों के द्वारा न बेचे जाने के लिए कठोर कदम नहीं उठाए गए।