Cricket News : एमपीएल की इस फ्रेंचाइजी में शामिल होने को तैयार, कोयलांचल का ये खिलाड़ी
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Cricket News : क्रिकेट की बात हो और शहडोल संभाग का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता है, इन दिनों शहडोल संभाग के तीनों जिलों से युवा क्रिकेटर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, और यही वजह है कि अब एक से एक क्रिकेटर यहां से निकलकर सामने आ रहे हैं उमरिया जिले के रहने वाले युवा क्रिकेटर का अभी हाल ही में शहडोल संभाग की टीम में चयन हुआ है।
उमरिया के खिलाड़ी का कमाल
Cricket News : उमरिया जिले के पाली का युवा क्रिकेटर दुर्गेश मिश्रा जिनके पिता का नाम अशोक मिश्रा है इनका सिलेक्शन शहडोल संभाग की क्रिकेट टीम में हुआ है, और अब शहडोल संभाग की क्रिकेट टीम से खेलते हुए यह मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के लिए रीवा जैगुआर के चयन ट्रायल मैच में शामिल होंगे, जहां T20 मैच खेला जाएगा और अगर इसमें भी वो बेहतर प्रदर्शन कर जाते हैं तो रीवा जैगुआर टीम में भी शामिल हो सकते हैं जो उनके लिए ये एक बड़ी अचीवमेंट होगी।
Cricket News : दुर्गेश मिश्रा पिछले कई सालों से कोयलांचल क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं दाएं हाथ के आप ब्रेक बॉलर हैं और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज और T20 के धुरंधर खिलाड़ियों में से एक हैं।
Cricket News : उमरिया जिले के क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि दुर्गेश मिश्रा इस ट्रायल मैचेस में बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे और आने वाले समय में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के रीवा जैगुआर टीम से खेलते नजर आ सकते हैं।