---Advertisement---

Umaria News: खाने की लालच में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा बाघ,एक व्यक्ति के ऊपर कर दिया हमला

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: खाने की लालच में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा बाघ,एक व्यक्ति के ऊपर कर दिया हमला

उमरिया तपस गुप्ता 

Umaria News: उमरिया जिले के पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत खालौंद के जंगल के सटे हुए इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक अब बढ़ रहा है। जंगली जानवर हिंसक होकर अब मनुष्यों पर भी हमला कर रहे हैं। हालांकि पिछले 3 सालों से जंगली जानवरों के द्वारा मनुष्य पर हमला करने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

Umaria News: जहां वन परिक्षेत्र पाली के ग्राम खालौंद में जंगल के नजदीक राजस्व क्षेत्र की घटना है। स्थानीय आदिवासी युवक पर टाइगर ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि राम लाल बैगा पिता सताई बैगा लकड़ी बीनने गया था तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया जहां घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद घायल युवक को पाली अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया ।सूत्रों की माने तो हालत ज्यादा गम्भीर होने की वजह से घायल युवक को प्राथमिक इलाज कर उमरिया रेफेर किया गया । घायल राम लाल बैगा पिता सताई बैगा ग्राम उचेहरा थाना पाली जिला उमरिया का रहने वाला है।

Umaria News: पाली रेंजर सचिन कांत ने बताया कि बाघ ने एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया है जंगल के नजदीक राजस्व क्षेत्र की घटना है जैसे ही हमें घटना की जानकारी लगी हम तुरंत उसे पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराए और फिर उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहां घायल की हालात सामान्य है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment