Sidhi news : मननीय सांसद सीधी, विधायक सीधी एवं सिहावल, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के गरिमामयी उपस्थिति में हुआ लोकार्पण।।
सीसीटीव्ही कैमरा के माध्यम से शहर के अंदर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
Sidhi news:आज दिनांक 26.01.2025 को 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीसीटीव्ही सर्विलेंस कंट्रोल रूम जिला सीधी का लोकार्पण माननीय कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय सांसद सीधी श्री राजेश मिश्र, माननीया विधायक सीधी श्रीमती रीति पाठक, माननीय विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक, माननीया जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू रामजी सिंह, जिला कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी श्री अंशुमान राज, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी सहित जिले के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सीसीटीव्ही सर्विलांस जिला सीधी एक नजर
Sidhi news:अपराधों की रोकथाम एवं घटित अपराधो की पतारसी के लिये सीसीटीव्ही फुटेज का उपयोग अपराधी की पहचान करने और उसके खिलाफ मुकदमा चलाने में साक्ष्य के रूप में किया जाता है। सार्वजनिक सुरक्षा: सीसीटीव्ही कैमरे किसी भी संभावित घटना, जैसे दुर्घटना या हमले, का दृश्य रिकॉर्ड उपलब्ध कराकर आम जनता की सुरक्षा में मदद कर सकते हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए तथा डिजिटल साक्ष्य की उपयोगिता को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान डॉ रवींद्र वर्मा द्वारा पूर्व से प्रस्तावित एवं नवीन चिन्हित जिले के महत्वपूर्ण स्थानों में सीसीटीवी कैमरे अतिशीघ्र लगवाने हेतु प्रयासरत थे।
Sidhi news:विदित हो वर्तमान समय में मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में सीसीटीव्ही सर्विलांस सचालित है केवल 05 जिले (आगर मालवा, बड़वानी, निवाड़ी, अलीराजपुर एवं सीधी) शेष रह गए थे । सीसीटीव्ही सर्विलांस कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के लिये जिला सीधी से वर्ष 2022 में प्रस्ताव तैयार किया जाकर म०प्र० शासन की ओर भेजा गया था जिस पर म०प्र० शासन के द्वारा जनवरी 2024 मे सीसीटीव्ही सर्विलांस कन्टोल रूम स्थापित करने के लिये 05 जिलों आगर मालवा, बड़वानी, निवाडी, अलीराजपुर एवं सीधी को स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा स्वयं नेतृत्व कर अभियान स्तर पर कार्य करवाते हुये जिले के चिन्हित 32 जगहों पर सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित करवाया जाकर सर्विलांस हेतु पुलिस कंट्रोल रूम के बगल में नवीन सीसीटीव्ही कन्टोल रूम तैयार करवाया गया जो शेष 5 जिलों में से कार्य पूर्ण करने वाला सीधी जिला प्रथम है जिसका का लोकार्पण किया गया है। जिन स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये है उनमे 1. बहरी बाईपास, 2. रीवा बाईपास, 3. कमर्जी बाईपास, 4. मड़रिया बाईपास, 5. मझौली बाई पास, 6. सम्राट चौक, 7. हास्पिटल चौक, 8. कलेक्ट्रेट चौक, 9. सराफा चौक, 10. न्यू बस स्टैण्ड तिराहा, 11. न्यू बस स्टैण्ड, 12. पुराना बस स्टैण्ड, 13. मस्जिद / हनुमान मन्दिर, 14. नूतन कालोनी तिराहा, 15. संजय गांधी कालेज, 16. गांधी चौक, 17. पूजा पार्क तिराहा, 18. सर्किट हाउस मोंड़, 19. लालता चौक, 20. एस०पी०आफिस तिराहा, 21. कमला कालेज, 22. तोरण द्वार तिराहा, 23. अमहा तिराहा, 24. कमर्जी हाउस तिराहा, 25. नागमंदिर, 26. पुराना बस स्टैण्ड परिसर, 27. आर०टी०ओ० आफिस तिराहा, 28. ऊंची हवेली तिराहा, 29. नवीन नेटवर्क चौक, 30. पुलिस लाईन मोड़, 31. एसबीआई मेन ब्रांच, 32. पुलिस कंन्ट्रॉल रूम में 71 फिक्स बुलेट कैमरा, 26 पीटीजेड कैमरा एवं 14 एनपीआर कैमरे लगाए गए है।
फिक्स बुलेट कैमरा
Sidhi news:यह कैमरा सामने से गुजरने वाले वाहनों को कैप्चर करेगा जिसकी डिटेल के माध्यम से अपराध की विवेचना एवं यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।
पीटीजेड कैमरा
यह कैमरा शहर के 26 लोकेशन में लगा है तथा इसे जरूरत पड़ने पर दाए-बाए 360 डिग्री घुमाया जा सकता है।
एएनपीआर कैमरा
Sidhi news:यह कैमरा सीधी शहर के 5 बाइपास सड़को (रीवा, बहरी, मझौली, टिकरी एवं कमर्जी) में स्थापित किया गया है इन कैमरों के सामने से आने-जाने वाले वाहनों का नंबर प्लेट स्वतः ही रिकार्ड हो जाएगी। इसके माध्यम से शहर के प्रवेश एवं निर्गम मार्गों की सतत मानीटरिंग की जावेगी साथ ही बिना हेलमेट, तीन सवारी, रांग-वे एवं ओवर स्पीडिंग की चलानी कार्यवाही के लिये भी सर्विलांस सिस्टम में व्यवस्था दी गई है जो सीधी शहर के लिए एवं यहां के रहवासियों को सुरक्षा के साथ-साथ अपराधिक एवं घटना में संलिप्त व्यक्तियों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी इसके साथ साथ कानून व्यवस्था की स्थिति में शहर की वास्तविक स्थिति का आंकलन कन्ट्रोल रूम के माध्यम से किया जा सकेगा।
Sidhi news:सीसीटीव्ही सर्विलांस कन्ट्रोल रूम के द्वारा शहर के प्रवेश एवं निर्गम मार्गों एवं अन्य चिन्हित स्थानों की 24×7 रिकार्डिंग होगी जिसका उपयोग अपराध विवेचना एवं यातायात व्यवस्था हेतु किया जावेगा।