---Advertisement---

Tiger Attack: पनपथा बफर परिक्षेत्र में बाघ शावक का हमला, दो किसान घायल

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Tiger Attack: पनपथा बफर परिक्षेत्र में बाघ शावक का हमला, दो किसान घायल

उमरिया तपस गुप्ता 

Tiger Attack: उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के पनपथा बफर परिक्षेत्र में बाघ शावक के हमले से दो किसान घायल हो गए। घटना खितौली सर्किल के जगुआ बीट में हुई, जब किसान अपने खेतों में तकवारी (रखवाली) कर रहे थे।

 

Tiger Attack: प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिव दत्त पिता शत्रुधन तिवारी (52) और किशोरा पिता डोमारी गोंड (60) पर अचानक बाघ शावक ने हमला कर दिया। इस हमले में दोनों किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। शिव दत्त को इलाज के लिए कटनी रेफर किया गया, जबकि किशोरा का इलाज बरही अस्पताल में किया जा रहा है।

 

Tiger Attack: घटना के बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और बाघ की निगरानी शुरू कर दी गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बाघ शावक हो सकता है, जो संभवतः जंगल में भटककर खेतों के आसपास आ गया था। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जंगल के किनारे अधिक सावधानी बरतने की अपील की है।

 

Tiger Attack: इस घटना ने एक बार फिर मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष को उजागर किया है। क्षेत्र में बाघों की बढ़ती संख्या और उनके प्राकृतिक वास में कमी के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। वन विभाग द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और स्थानीय लोगों को सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment