---Advertisement---

Sidhi news:कोतवाली पुलिस ने 23 हजार रूपये कीमती 1150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर प्रकरण किया पंजीबद्ध

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 1150 ग्राम गांजा जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

Sidhi news:थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम पड़रा का बैजनाथ साकेत पिता नर्मदा साकेत मड़रिया चौराहा के पास स्थित अपनी किराना की दुकान में काउंटर के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली ने मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकरियों को अवगत कराया एवं उनके निर्देशानुसार सहायक उप निरी मनोज वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना किया। पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो एक व्यक्ति दुकान में मिला जिससे नाम पूंछा तो अपना नाम बैजनाथ साकेत पिता नर्मदा साकेत उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम पड़रा थाना जमोड़ी जिला सीधी का रहने वाला बताया। इसके बाद संदेही बैजनाथ साकेत की किराना की दुकान के काउंटर की तलाशी ली गई तो काउंटर से एक सफेद और काली रंग की प्लास्टिक की पन्नी के अंदर गांजा मिला जिसको तौलने पर 1150 ग्राम कीमती लगभग 23 हजार रुपये होना पाया गया जिसको विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी बैजनाथ साकेत पिता नर्मदा साकेत उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम पड़रा थाना जमोडी जिला सीधी का यह कृत्य अपराध धारा 8.20 (बी) NDPS एक्ट के तहत दंडनीय होने से मामला कायम कर वैधानिक कार्रवाई के उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

Sidhi news:समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा, सहायक उप निरी0 मनोज वर्मा, प्रधान आर तिलक राज सेंगर, ममता पाठक, आर बालेन्द्र सिंह, महिला आर प्रिया तिवारी एवं चालक प्रधान आर अशोक बहरोलिया का योगदान रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment