Mp news: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक रोटरी मेडिकल मिशन 2025 के तहत मेगा शिविर लगाया गया। यहां पर बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे और शिविर में प्रख्यात चिकित्सक मरीजों का परीक्षण करने के लिए मौजूद थे।
Mp news : आपको बता दें कि मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया था। यह शिविर स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब और वंचित वर्गों तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया गया। इस शिविर के माध्यम से मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार प्रदान किया गया तथा दवाई भी निशुल्क प्रदान की गई है।
शिविर में आए मरीजों ने इस आयोजन की खुले दिल से सराहना की और कहा कि इसमें उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिली और आवश्यक उपचार भी मिला।
आपको बता दें कि शिविर में महत्वपूर्ण योगदान ग्वालियर के आईटीएम यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विद्यार्थियों का भी रहा, शिविर में आए सभी चिकित्सक वालंटियर और मरीजों के लिए खाने की भी व्यवस्था की गई थी।