Bandhavghar: जब चक्रधारा ने अपने चार बच्चों से कहा चलो करते हैं जंगल की सैर
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Bandhavghar: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघ अब लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। लोग इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं और इनका दीदार करते हैं। जहां यह अपनी मदमस्त चाल से चल रहे हैं और पर्यटक इनका वीडियो और फोटो खींच रहे हैं। इसके बाद लोगों ने इसे खूब शेयर किया है जो आज इसे सुर्खियां मिल रही हैं।
Bandhavghar: दरअसल यह पूरा मामला कल सुबह का बताया गया है जहां सफारी के दौरान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की ताला जोन में चक्रधारा अपने चार बच्चों के साथ घूमती हुई दिखाई दे रही है। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है वीडियो में सॉफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह अपने बच्चों के साथ जंगल में जा रही है और सबसे पहले आगे आगे माँ चल रही है तो उसके पीछे बच्चे भी चल रहे हैं। बच्चों को इस प्रकार से देखकर लोग इसका फोटो खींच रहे हैं और इसका वीडियो बना रहे हैं।
Bandhavghar: वही पर्यटको ने इस प्रकार की वीडियो पर और भी अपनी प्रतिक्रिया दी है जहां उन्होंने इसे शेयर किया है और बताया है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की चक्रधारा ने मनोरंजन किया। जहां पर्यटक भी इस वीडियो को देखने के बाद अब खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। वह भी यहां आने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। वही अभी तक इस वीडियो में लाखों में व्यू और शेयर मिल चुके हैं जो सोशल मीडिया में लोगों ने इसे शेयर किया था।