Umaria News: उमरिया की बेटी आंचल गुप्ता ने कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा उत्तीर्ण कर रचा इतिहास
उमरिया तपस गुप्ता
Umaria News: उमरिया। शहर की होनहार बेटी आंचल गुप्ता ने कंपनी सेक्रेटरी (CS) की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार, समाज और जिले का नाम रोशन किया है। आंचल, स्वर्गीय श्री संजय गुप्ता और एम.एस. ददरी स्कूल में शिक्षिका श्रीमती पदमा गुप्ता की सुपुत्री हैं। उनकी इस शानदार सफलता से पूरे उमरिया जिले और कसौधन समाज में हर्ष और गर्व का माहौल है।
Umaria News: आंचल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उमरिया के प्रतिष्ठित आर.सी. स्कूल से पूरी की और उसके बाद इंदौर से बीकॉम की पढ़ाई की। आगे चलकर उन्होंने इंदौर में रहकर कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ कंपनी सेक्रेटरी की तैयारी की। उनकी मेहनत रंग लाई और 25 फरवरी 2025 को घोषित परिणाम में उन्होंने सफलता हासिल कर ली।
Umaria News: वर्तमान में आंचल एक प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप कर रही हैं, जहां वे अपने कार्यक्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर रही हैं। आंचल का कहना है कि इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता, गुरुजनों और परिवार का निरंतर सहयोग और आशीर्वाद है। उन्होंने खासतौर पर अपनी मां पदमा गुप्ता के मार्गदर्शन और प्रेरणा को अपनी सफलता का आधार बताया।
Umaria News: आंचल के दादाजी, उमरिया के प्रख्यात रिटायर्ड शिक्षक श्री राम विशाल गुप्ता ने भी अपनी पोती की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि आंचल ने कठिन परिश्रम और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि आंचल आगे भी सफलता की ऊंचाइयों को छूएगी।
Umaria News: उमरिया जिले के नागरिकों और कसौधन समाज के सभी सदस्यों ने आंचल की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने उनके माता-पिता और गुरुजनों के योगदान को सराहा और कहा कि आंचल की यह सफलता क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी।