Bandhavghar: सिद्धा बाबा ने कराई अपने तीन बच्चों को जंगल की सैर, वीडियो हुआ वायरल
उमरिया तपस गुप्ता
Bandhavghar: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर सिद्धा बाबा अपने बच्चों के साथ जंगलों की सैर कर रहे हैं। सिद्धा बाबा फीमेल टाइगर अपने बच्चों को पूरे क्षेत्र मे विचरण करवा रही है और शिकार करना भी सीख रही है।
Bandhavghar: हालांकि हर मां अपने बच्चों को कमाने के लिए प्रेरित करती है और जंगल का नियम यह कहता है कि हर मां अपने बच्चों को शिकार करना सिखाती है। इसलिए जंगल की कानून के अनुसार सिद्धा बाबा अपने बच्चों को शिकार करना और जंगल के चप्पे चप्पे से अवगत करना सीखा रही है।
Bandhavghar: हलाकि की यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है लेकिन यह वीडियो आज बुधवार के दिन तेजी से सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में पर्यटकों के जिप्सी के ठीक सामने से ही एक फीमेल टाइगर जाती है उसके पीछे उनके बच्चे भी शामिल रहते हैं और वह सड़क को पार करते हुए दिखाई देते हैं। जिसे लोगों ने वीडियो बनाकर और फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में डाल दिया जो आज तेजी से वायरल हो रहा है।