---Advertisement---

डॉ. की कार ने 6 लोगो को रौदा, 2 की मौत जाने मामला

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

नशे में धुत डॉक्टर की तेज रफ्तार कार ने 6 को रौंदा, 2 की मौत 

जबलपुर के विजय नगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को रौंद दिया जिसमें से दो की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा शराब के नशे में धुत एक डॉक्टर द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार कार से उस वक्त हुआ जब सभी घायल सड़क पर पैदल चल रहे थे। कार ने छह लोगों को रौंदा है, जिसमें एक महिला और पुरुष की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य राहगीर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

विजय नगर थाना पुलिस और एएसपी आनंद कलादगी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। विजय नगर थाना पुलिस के मुताबिक

रात में विजय नगर इलाके में तेज रफ्तार कार से सड़क पर पैदल चलने वाले वाले राहगीरों को टक्कर मारने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि डॉक्टर संजय पटेल, जो बीएचएमएस डॉक्टर हैं, नशे की हालत में अपने दोस्त के साथ विजय नगर से दीनदयाल चौक की ओर जा रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार ने ही सड़क किनारे चल रहे लोगों को टक्कर मारी और कार डिवाइडर से टकरा गई।

 

एक्सीडेंट के बाद डॉक्टर का साथी मौके से फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने डॉक्टर संजय पटेल को पकड़कर पहले तो जमकर धुनाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

विजय नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार के मुताबिक कार (MP20 ZE 1572) ने सर्विस रोड पर चलते हुए पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इसके बाद सड़क किनारे खड़ी एक कार को भी टक्कर मारी। हादसे में मुन्नी बाई सेन सहित एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका मर्ग पंचनामा दर्ज कर शव को पीएम में लिए मेडिकल हॉस्पिटल भेज दिया गया है, जिनका पोस्टमार्टम आज शनिवार को किया जाएगा।

वहीं विजय नगर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर संजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है। हालांकि चश्मदीदों और पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि ये हादसा शराब पीकर वाहन चलाने की लापरवाही के कारण हुआ है। जिसने एक साथ कई लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर दीं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment